दावे एवं आपत्तियों का गुणवत्ता के आधार पर करें निस्तारण : कुमार
मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने ली बैठक
धौलपुर। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार की अध्यक्षता में
सोमवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में मतदाता सत्यापन कार्यक्रम में
धौलपुर जिले के राज्य में प्रथम स्थान में रहने पर जिला निर्वाचन अधिकारी
एवं उनकी टीम को बधाई देते हुए प्रसन्नता जाहिर की। मुख्य निर्वाचन
अधिकारी आनंद कुमार ने कहा कि मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के दौरान जिले के
सभी 7 लाख 90 हजार 219 मतदाताओं का शत प्रतिशत सत्यापन कार्य संपन्न किया
गया। उन्होंने अर्हता दिनांक एक जनवरी 2020 के संदर्भ में 16 दिसम्बर
2019 से मतदाता सूचियों का चलाये जा रहे संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम
पर चर्चा करते हुये निर्देश देते हुए कहा कि 16 दिसम्बर से जो दावे
आपत्तियां प्राप्त किये जा रहे हैं, उनका निस्तारण गुणवत्ता के आधार पर
27 जनवरी 2020 तक कराया जाना सुनिश्चित करें। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण
कार्यक्रम 2020 के दौरान 18-19 आयु वर्ग के नवयुवक छात्र छात्राएं
पंजीकरण से वंचित नहीं रहें। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रपत्र एक से 8
की सूचनाओं का मतदान केन्द्रवार विश्लेषण कर मतदाता लिंगानुपात एवं
मतदाता जनसंख्या अनुपात को निर्धारित मापदंडों के अनुसार किए जाने के
प्रयास किए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान
बीएलओ के रूप में नियुक्त शिक्षक उक्त कार्य को अवकाश के दिनों में
शैक्षणिक समय के अलावा करेंगे। उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण के दौरान दिन
प्रतिदिन घर घर जाकर मतदाता सूचियों का सत्यापन एवं विभिन्न त्रुटियों
एवं विशेष योग्यजनों से संबंधित सूचना भी संकलित कराने एवं मतदाता
सूचियों की त्रुटियों का निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिए। बैठक में
जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार जायसवाल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को
जिले में चलाये गये मतदाता सत्यापन कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में शिवचरन मीना अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं नोडल अधिकारी
स्वीप, नरेन्द्र कुमार वर्मा उपजिला निर्वाचन अधिकारी, आशीष कुमार
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं राजकेश मीना तहसीलदार उपस्थित रहे।
दावे और आपत्तियों के निस्तारण गुणवत्ता के आधार पर करें : आनंद