धौलपुर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में ली शपथ
धौलपुर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को जिला कलक्टर
राकेश कुमार जायसवाल ने कलेक्ट्रेट प्रागंण मे सभी अधिकारी एवं
कर्मचारियों को शपथ दिलाई। इस मौके पर जायसवाल ने कहा कि लोकतंत्र को
अधिक मजबूत बनाने के लिए निर्भीक होकर एवं बिना प्रलोभन से प्रभावित हुए
बिना सभी अपने मत का प्रयोग करें। सरकारी कर्मचारी भी एक मतदाता होने के
कारण लोकतंत्र के प्रति शपथ लेना अनिवार्य है। इसके साथ साथ ही उन्होंने
कर्मचारियों को चुनाव कार्य के प्रति निष्ठावान होने की भी शपथ दिलाई। इस
मौके पर अपर जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार वर्मा,उपखंडाधिकारी आशीष कुमार
श्रीवास्तव एवं जिला परिवहन अधिकारी मनोज वर्मा समेत अन्य अधिकारी एवं
कर्मचारी मौजूद रहे। इसी श्रंृखला में जिला कार्यालयों में जिला स्तरीय
अधिकारियों तथा उपखंड स्तरीय कार्यालयों मे उपखंड स्तरीय अधिकारियों एवं
विद्यालयों मे प्राचार्यो द्वारा सभी कर्मचारीयों को शपथ दिलाई गई।
डीएम ने अधिकारी और कर्मचारियों को दिलाई मतदाता शपथ