धौलपुर करौली रेल परियोजना को शुरू करने के निर्देश,सांसद डॉक्टर राजोरिया की पहल रंग लाई

धौलपुर-करौली रेल परियोजना को शुरू करने के निर्देश
सांसद की पहल पर पीएम ने दिए निर्देश
धौलपुर। राजस्थान के डांग इलाके की महत्वपूर्ण रेल परियेाजना धौलपुर
-सरमथुरा-करौली-गंगापुर सिटी रेल परियोजना का कार्य फिर से शुरू होने
वाला है। करौली-धौलपुर सांसद डा. मनोज राजोरिया की पहल पर प्रधानमंत्री
नरेन्द मोदी ने इस परियेाजना का काम शुरू करने के निर्देश रेलवे को दिए
हैं। इस रेल परियोजना के अमलीजामा पहनने के बाद में धौलपुर से जयपुर के
बीच में नया रेल कारीडोर बन जाएगा तथा करौली जिले को रेल संपर्क मिल
सकेगा। सांसद डा. राजोरिया ने बताया कि वे संसद सत्र के दौरान
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिले और इस परियोजना का कार्य शीघ्र
प्रारम्भ कराने का अनुरोध किया। इसके फलस्वरूप प्रधानमंत्री मोदी ने इस
परियोजना को शीघ्र शुरू करने के के लिए रेल मंत्रालय को निर्देश दिए। रेल
मंत्रालय से दिशा निर्देश मिलने के बाद रेलबे बोर्ड नई दिल्ली ने उत्तर
मध्य रेलवे इलाहाबाद को धौलपुर-सरमथुरा नेरोगेज को ब्राड गेज में
परिवर्तन करने एवं वाया करौली से गंगापुर सिटी तक नयी डी रेल लाईन डालने
के लिए नया एस्टीमेट शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए हैं।