धौलपुर के विश्नोदा गांव में लगी रात्रि चौपाल

चौपाल में दिव्यांग जन के प्रमाण पत्र जारी करने के दिए निर्देश
विशनोंदा गांव में चौपाल आयोजित
धौलपुर। धौलपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत विशनोंदा में बुधवार को
रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में जिला कलक्टर राकेश कुमार
जायसवाल ने आमजन की समस्या सुनकर सम्बंधित अधिकारियों को निराकरण करने के
निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करते हुए
आमजनों की समस्याओं का निस्तारण करना हम सभी का कर्तव्य एवं दायित्व है।
उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग के सहायक अभियन्ता को गांव
में पेयजल की समस्या का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होने
पेंशन के लंबित प्रकरणों पर चर्चा करते हुए निस्तारण के निर्देश देते हुए
कहा कि दिव्यांग जन के प्रमाण पत्र जारी करने के लिए ब्लॉक चिकित्सा
प्रभारी को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार आपके जन कल्याण के लिए
काम कर रही है। इसलिए सरकार आपकी सहायता के लिए आपके द्वार पर आई है।
इसका अधिक से अधिक लोग लाभ उठावें। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता
विभाग की योजनाओं के बारे में आमजनों को पालनाहार, वृद्वावस्था, विधवा,
दिव्यांग, पेंशन इत्यादि की जानकारी दी। चौपाल में मुख्य कार्यकारी
अधिकारी जिला परिषद शिवचरन मीणा, तहसीलदार रामकेश मीना, जिला शिक्षा
अधिकारी महेश चंद रजवानी एवं कोषाधिकारी अनिल कुमार गोयल उपस्थित रहे।