कलर सोनोग्राफी मशीन के लिए मथुरा रिफायनरी से मिलेंगे 36 लाख
सोनोग्राफी के लिए मरीजों को नहीं जाना पड़ेगा जयपुर
धौलपुर। गंभीर बीमारियों की पडताल के लिए की जाने वाली कलर सोनोग्राफी के
लिए अब मरीजों को जयपुर नहीं जाना पडेगा। अब कलर सोनोग्राफी की मशीन
धौलपुर जिला अस्पताल में ही लगाई जाएगी। जिला चिकित्सालय में कलर
सोनोग्राफी विद डॉप्लर मशीन तथा सेंट्रीफ्यूज मशीन उपलब्ध कराने के लिए
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड मथुरा रिफाइनरी द्वारा सीएसआर कार्यक्रम
के तहत 36 लाख 25 हजार रूपए का अनुबंध किया गया है। मंगलवार को कलक्ट्रेट
में जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल एवं मथुरा रिफाइनरी के लेफ्टीनेंट
कर्नल एबी बसु, वरिष्ठ प्रबंधक एमके उपाध्याय,मुख्य चिकित्सा एवं
स्वास्थ्य अधिकारी डा. गोपाल प्रसाद गोयल एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी
समरवीर सिंह के मध्य अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए। जिला कलक्टर राकेश
कुमार जायवल ने बताया कि मथुरा रिफाइनरी द्वारा उपलब्ध कराई गई राशि से
कलर सोनोग्राफी मशीन तथा सेंट्रीफ्यूज मशीन क्रय की जाएंगी। उन्होंने
बताया कि कलर डॉप्लर सोनोग्राफी मशीन आधुनिक तकनीक से सुसज्जित है, जिससे
मरीजों की सघन जांच किया जाना संभव हो सकेगा। उन्होंने बताया कि कलर
सोनोग्राफी के लिए मरीजों को वर्तमान में बाजार में 18 से 25 हजार रूपए
तक की राशि वहन करनी पड़ती है। वहीं, सेपरेशन मशीन की स्थापना से जो मरीज
इलाज के लिए आगरा, ग्वालियर या जयपुर जाने के लिए जाते है तथा गरीब व
बेबस मरीज प्राइवेट एंबुलेंस एवं प्राइवेट अस्पताल में लाखों रूपए की चपट
लगती है को यह सुविधा मिल सकेगी। इस अवसर पर कोषाधिकारी अनिल कुमार गोयल,
मुख्य आयोजना अधिकारी अशोक शर्मा तथा सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी
राजकुमार मीना उपस्थित रहे।
धौलपुर में ही मिलेगी कलर सोनोग्राफी मशीन की सुविधा