सर्दी के मौसम में रैन बसेरों में सर्दी से बचाव के जाने हालात
धौलपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश
शक्ति सिंह ने बीती रात शहर में दौरा कर सर्दी के हालात तथा रैन बसेरों
की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सिंह,शुक्रवार को देर रात रेलवे स्टेशन
पहुंचे तथा स्टेशन परिसर में सोते हुए मिले व्यक्तियों से वार्तालाप
किया। उन्होंने लोगों को नगर परिषद द्वारा संचालित जिला चिकित्सालय में
अस्थाई तथा मचकुंड रोड स्थित स्थायी रैन बसेरों के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सर्दी के मौसम में आपकी सुविधा के
लिए रैन बसेरे बनाये गये हैं। जिनमें आप नि:शुल्क ठहर सकते हैं। आपको इस
सुविधा का लाभ उठाना चाहिए तथा सर्दी से आपको स्वंय का बचाव करना चाहिए।
सरकार द्वारा इस सुविधा के लिए किसी शुल्क अथवा परिचय पत्र दिखाए जाने की
भी आवश्यकता नहीं है। सिंह ने मचकुंड रोड एवं जिला चिकित्सालय स्थित रैन
बसेरों का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने रैन बसेरों में रूकने वाले
व्यक्तियों से वार्तालाप कर रैन बसेरों में सर्दी से बचाव हेतु सुविधाओं
का जायजा भी लिया।
धौलपुर में सर्दी के हालात और रैन बसेरों का जायजा लिया