धौलपुर पुलिस के 18 हैड कॉनिस्टेबल को मिली सहायक उप निरीक्षक पद पर पदोन्नति
धौलपुर। महानिरीक्षक, मुख्यालय पुलिस राजस्थान जयपुर (अध्यक्ष चयन मण्डल) की अध्यक्षता में गठित पदोन्नति बोर्ड ने 09 जनवरी 2020 को पुलिस लाईन भरतपुर में आयोजित धौलपुर पुलिस के हैड कॉनिस्टेबल से सहायक उप निरीक्षक पद की योग्यात्मक पदोन्नति परीक्षा के आउटडोर एवं साक्षात्कार के उपरांत 18 हैड कानि. को सहायक उप निरीक्षक पद पर पदोन्नति किया गया है। पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा आईपीएस ने बताया है कि जिला पुलिस में विभागीय पदोन्नति के लिए दिनांक 08 दिसंबर को पुलिस लाईन धौलपुर में हैड कॉनिस्टेबल से एएसआई पदोन्नति परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें कुल 57 अभ्यर्थियों में से 56 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इस लिखित पदोन्नति परीक्षा में कुल 27 हैड कानि. उत्तीर्ण हुए थे। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण रहने वाले सभी अभ्यर्थियों की आउटडोर एवं साक्षात्कार परीक्षा 9 जनवरी 2020 को पुलिस लाईन भरतपुर में आयोजित हुई थी। जिसमें धौलपुर पुलिस के 18 हैड कानि. राजेश कुमार, लखनलाल, जगदीश प्रसाद, यादराम, राजेश कुमार हैड कानि. 13, रतीराम, रामकेश, राजेन्द्र प्रसाद, दिलीप सिंह, कुन्जबिहारी, मुकेश कुमार, उदयभान सिंह, प्रेमसिंह, राजेन्द्र प्रसाद हैड कानि. 710, मोहनलाल, कम्पोटर, मिन्तीलाल व राजवीर सिंह लिखित व साक्षात्कार परीक्षा के बाद सहायक उप निरीक्षक पद की योग्यात्मक परीक्षा वर्ष 2016-17 के रिक्त पदों के विरुद्ध पी.सी.सी. हेतु चयनित हुए है। कच्छावा ने पदोन्नति पाने वाले सभी सहायक उप निरीक्षक को बधाई देते हुए मेहनत, लग्न, ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य करने को कहा है।
धौलपुर पुलिस के 18 हेड कांस्टेबल एएसआई के पद पर हुए पदोन्नत