एडीजी गुप्ता धौलपुर पहुंचे, पुलिस बजरी माफिया मुठभेड़ की जानकारी ली

एडीजी गुप्ता धौलपुर पंहुचे,पगुली कांड की जानकारी ली
बाडी के पगुली में एक किशोर की हुई थी मौत
धौलपुर। प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक सतर्कता गोविन्द गुप्ता शुक्रवार
को धौलपुर पंहुचे। उन्होंने जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव
पगुली के जंगलों में गुरूवार को पुलिस और बजरी माफियाओं के बीच हुई
मुठभेड़ में मारे गए चौदह वर्षीय किशोर की मौत के मामले में स्थानीय
अधिकारियों से जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में डीआईजी भरतपुर
रेंज लक्ष्मण गौड एवं एसपी मृदुल कच्छावा से जानकारी लेने के बाद में
गुप्ता ने बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में पुलिस और बजरी माफियाओं के बीच हुई
मुठभेड़ के घटनास्थल का मौक़ा मुआयना किया। एडीजी गुप्ता के मुताबिक़
पुलिस तथा बजरी माफिया के मुठभेड़ के संबंध में दो मामले दर्ज हुए हैं।
इनमें एक मामला बाड़ी सदर थाना एसएचओ योगेंद्र सिंह ने मृतक चौदह वर्षीय
रोहित पुत्र केदार निवासी ठाकुरपाड़ा बाड़ी सहित अन्य दस लोगों के खिलाफ
दर्ज कराया है। जबकि दूसरा मामला मृतक के भाई किल्ली उफऱ् रामलखन पुत्र
केदार ने पांच नामजद पुलिस कर्मियों सहित दो अन्य पुलिस कर्मियों के
खिलाफ मामला दर्ज कराया हैं। एडीजीपी विजिलेंस के मुताबिक़ उन दोनों
मामलों की जांच क्राइम ब्रांच से कराई जा रही है। गौरतलब है कि गुरूवार
को धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव पगुली के जंगलों में
पुलिस और बजरी माफिया अपने सामने हो गए थे। पुलिस बजरी माफियाओं के बीच
हुई मुठभेड में गोली लगने से 14 वर्षीय किशोर रोहित पुत्र केदार निवासी
ठाकुरपाड़ा बाड़ी की मौत हो गई। वहीं, बजरी माफियाओं की गोली लगने से
बाड़ी सदर थाने में तैनात कांस्टेबल विवेक गंभीर रुप से घायल हो गया था