खेल हमारे जीवन का अमूल्य अंग : कच्छावा
नवोदय विद्यालय में मैत्री मैच का आयोजन
धौलपुर। जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में पुलिस प्रशासन एवं विद्यालय के
खिलाडिय़ों के बीच एक मैत्री मैच का आयोजन रविवार को किया गया। पुलिस के
जवान एवं जवाहर नवोदय विद्यालय के बास्केट बॉल के खिलाडिय़ों के बीच चले
मैच में पुलिस लाइन के जवानों के बाजी मारी। मैच के अंतिम राउंड में जिला
पुलिस अधीक्षक मृदुल कछावा भी जवाहर नवोदय विद्यालय की टीम की ओर से मैच
खेले। मैत्री मैच के आरंभ में मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल
कछावा ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुये कहा कि खेल हमारे जीवन का
अमूल्य अंग है। खेल हमारे शरीर एवं मस्तिष्क दोनों का विकास करते हैं।
हमें पढ़ाई के साथ-साथ एक खेल में भी महारथ हासिल करनी चाहिये। उन्होंंने
कहा कि यदि आप प्रत्येक कार्य को पूर्ण लगन एवं मेहनत के साथ करें तो
निश्चित ही आपको सफलता मिलेगी। कोई भी खिलाड़ी जन्म से महान नहीं होता
उसे महान बनने के लिए कड़ी लगन एवं मेहनत के साथ अपने लक्ष्य पाने तक
प्रयासरत रहना होता है तभी वह अपनी मंजिल को हासिल कर पाता है। प्राचार्य
डा. केएस बघेल ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुये कहा कि खेल आज व्यक्ति
के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ उसके लिए रोजगार का साधन भी बन रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमें तन्दरूस्त एवं चुस्त-दुरूस्त रहने के लिये नियमित
रूप से खेलों में भाग लेना चाहिए। उन्होंने हिमा दास, पीटी ऊषा, मेजर
ध्यानचंद एवं सचिन तेन्दुलकर जैसे महान खिलाडिय़ों के बारे में बातते हुये
कहा कि हमें भी इन खिलाडिय़ों की तरह कड़ी मेहनत, लगन और अनुशासन में रहकर
अपने खेल में प्रवीणता हासिल कर देश का नाम रोशन करना चाहिये। आयोजन में
जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कछावा,उनकी पत्नी श्रीमती कनिका एवं प्राचार्य
डा. केएस बघेल ने विजेता टीम को स्मृति चिन्ह दिये। वहीं, जिला पुलिस
अधीक्षक मृदुल कछावा ने जवाहर नवोदय विद्यालय धौलपुर के बास्केटबाल के
राष्ट्रीय खिलाड़ी जगवीर सिंह एवं शिवकुमार को मेडल पहनाकर सम्मानित
किया। अंत में पुलिस अधीक्षक मृदुल कछावा ने बालिका हॉस्टल का निरीक्षण
किया और छात्र-छात्राओं के रहन-सहन की प्रशंषा की। रेफरी के रूप में
दिविक मिश्रा एवं गौरव शर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
जवाहर नवोदय विद्यालय में मैत्री मैच का आयोजन