मेंहदी प्रतियोगिता में वर्षा तथा कुकिंग में प्रियंका रहीं अव्वल
पीजी कालेज में हुई गैर मंचीय प्रतियोगिताएं
धौलपुर। राजकीय महाविद्यालय धौलपुर में गुरूवार को गैर मंचीय
प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। आज सलाद प्रतियोगिता, फायर लैस कुकिंग
तथा मेंहदी प्रतियोगिताऐं संपादित हुई। प्राचार्य डा.अशोक कुमार वर्मा ने
कहास कि ऐसे आयोजनों से छात्र छात्राओं में आवश्यक गुणों का विकास होता
है। उन्होंने प्रतियोगियों के सराहनीय कार्य की प्रंशसा कर उनका
उत्साहवर्धन भी किया। सलाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नीलम कुशवाह,
द्वितीय स्थान शालू शर्मा एवं पुनीत बंसल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं,फायर लैस कुकिंग में प्रिंयका गौतम ने प्रथम, पुनीत बंसल ने
द्वितीय एवं रवीना बघेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेंहदी प्रतियोगिता
में वर्षा कुशवाह ने बाजी मारी,जबकि पिं्रयका गौतम द्वितीय तथा नीलम
कुशवाह तृतीय रहीं। आयोजन में कार्यक्रम प्रभारी डा. रचना मेहता,डीके
गुप्ता, डा. देशमुख, डा. महेन्द्र सिंह, श्रीमती अर्चना भान, डा. नीरजा
शर्मा, डा. ममता वर्मा, डा. मनीषा सक्सैना, श्रीमती मोनिका मीणा व
छात्रसंघ अध्यक्ष बीके कुशवाह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
मेंहदी प्रतियोगिता में वर्षा तथा कुकिंग में प्रियंका रहीं अव्वल