ओमकांत ने बढाया कालेज और जिले का मान : डा. वर्मा
पीजी कालेज में ओमकांत का किया सम्मान
धौलपुर। राजकीय महाविद्यालय धौलपुर में गुरूवार को एक कार्यक्रम आयोजित
कर कुश्ती में गोल्ड मेडल जीतने वाले छात्र ओमकांत का सम्मान किया गया।
इस मौके पर प्राचार्य डा. एके वर्मा ने कहा कि धौलपुर जिले में प्रतिभाओं
की कोई कमीं नहीं है। आवश्यकता इन प्रतिभाओं के सवंर्धन की है। उन्होंने
कहा कि ओमकांन की यह उपलब्धि अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा का काम करेगी।
प्राचार्य डा. वर्मा ने बताया कि कालेज के बीए भाग द्वितीय के छात्र
ओमकांत शर्मा ने दो जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता
अर्जुन दृष्टि कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर महाविद्यालय एवं
जिले का मान बढ़ाया है। सम्मान कायक्रम में युवा एवं कौशल विकास केन्द्र
के समन्वयक डा. एसके जैन, प्रोफेसर बीके कुलश्रेष्ठ एवं छात्रसंघ
अध्यक्ष बीके कुशवाह सहित अन्य मौजूद रहे।
ओम कांत ने कुश्ती में बढ़ाया धौलपुर जिले का मान