पांच हजार के ईनामी दस्यु रामभगत को किया गिरफ्तार
राजाखेडा में चंबल के बीहड में हुई कार्रवाई
धौलपुर। धौलपुर पुलिस ने शनिवार को राजाखेडा इलाके में कार्रवाई करते हुए
पांच हजार के ईनामी दस्यु रामभगत को गिरफतार किया है। गिरफ्तार किया गया
दस्यु रामभगत कुख्यात दस्यु जगजीवन परिहार गिरोह का सदस्य रहा है। पुलिस
अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि शनिवार को राजाखेडा इलाके में चंबल के
बीहड में दस्यु के मूवमेंट के बारे में सूचना मिली थी। इस सूचना पर पुलिस
की संयुक्त टीम ने गढी जाफर इलाके से ईनामी दस्यु रामभगत उर्फ तंबू उर्फ
बंबू पुत्र ग्यासीराम जाति ठाकुर निवासी होलापुरा थाना अंबाह जिला मुरैना
मध्यप्रदेश को गिरफतार किया है। दस्यु रामभगत उर्फ तंबू उर्फ बंबू के
विरुद्ध थाना राजाखेडा पर अभियोग संख्या 100/08 धारा 147, 148, 149, 307,
302 आईपीसी में मुस्तगीस पप्पू पुत्र श्याम जाति ब्राह्मण निवासी गढी
टिडावली थाना राजाखेडा ने इस आशय का दर्ज कराया था कि दिनांक 22 मई 2008
को प्रार्थी के भाई विरकोली की गांव के नीचे चंबल के बीहड में रामभगत
उर्फ तंबू उर्फ बंबू पुत्र ग्यासीराम जाति ठाकुर निवासी होलापुरा थाना
अंबाह जिला मुरैना व उसके साथियों ने मारपीट की है। जिसकी इलाज के दौरान
मौत हो गई है। इसके बाद मुल्जिम की पुलिस द्वारा काफी तलाश की गई। जो
पिछले बारह साल से पुलिस से छिपते हुए फरार चल रहा था, जिसे आज धौलपुर
पुलिस ने पकडने में सफलता हासिल की है। उक्त ईनामी दस्यु पूर्व में
कुख्यात डकैत जगजीवन परिहार गैंग का सक्रिय सदस्य रहा था। जिसकी
गिरफ्तारी पर जिला धौलपुर से पांच हजार रुपये का ईनाम घोषित था।
पांच हजार का ईनामी दस्यु राम भगत गिरफ्तार