ईवीएम मशीनों का द्वितीय रैंडमाईजेशन संपन्न
पंचायत समितिवार किया आवंटन
धौलपुर। पंचायत आम चुनाव 2020 के लिए गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में
वैलट एवं कंट्रोल यूनिट का द्वितीय रैंडमाईजेशन संपन्न हुआ। जिला
निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार जायसवाल द्वारा मान्यता प्राप्त राजनैतिक
दलों के अध्यक्षों एवं प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पंचायत समिति वार
रैंडमाईजेशन हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि रैंडमाईजेशन जिले की
पंचायत समिति वार कर धौलपुर पंचायत समिति की 35 ग्राम पंचायतों के 135
मतदान केन्द्रों के लिए 135 ईवीएम तथा 57 रिजर्व ईवीएम मशीन रखी गईं। इसी
प्रकार बसेड़ी की 28 ग्राम पंचायतों के 111 मतदान केन्द्रों के लिए 111
ईवीएम मशीन तथा 52 रिजर्व ईवीएम मशीन, राजाखेड़ा की 32 ग्राम पंचायतों के
118 मतदान केन्द्रों के लिए 118 ईवीएम तथा 53 रिजर्व ईवीएम मशीन, सैंपऊ
की 34 ग्राम पंचायतों के 121 मतदान केन्द्रों के लिए 121 ईवीएम तथा 73
रिजर्व ईवीएम मशीन एवं सरमथुरा पंचायत समिति की 22 ग्राम पंचायतों के 86
मतदान केन्द्रों के लिए 86 ईवीएम मशीन तथा 46 रिजर्व ईवीएम मशीनों का
द्वितीय रैंडमाईजेशन किया गया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी
नरेन्द्र कुमार वर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवचरन मीना सहित
उपखंडाधिकारी एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित
थे।
पंचायत चुनाव के लिए ईवीएम का द्वितीय रेंडमाइजेशन संपन्न