चम्बल रेता निकासी वाले रास्तों को पत्थर रख कर बंद करवाया
धौलपुर। धौलपुर में चंबल घड़ियाल संरक्षित क्षेत्र से बजरी परिवहन को पूरी तरह बंद करने के लिए पुलिस ने कवायद शुरू कर दी है। मंगलवार को पुलिस ने जेसीबी से रास्तों में बड़े बड़े पत्थर रख कर बंद करवाया है। पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया है कि पुलिस टीम ने प्रतिबंधित चम्बल बजरी निकासी पर और अधिक सख्ती करते हुए धौलपुर शहर में आने वाले मौरोली मोड, आईटीआई रोड, ब्रिज रोड आदि रास्तों से आने वाले रास्तों को जेसीबी से बडे बडे पत्थर रख कर इस तरह से बंद कराया गया कि जिससे चम्बल बजरी से भरे ट्रैक्टर व ट्रॉली नहीं निकल सके। इसके साथ ही इस बात का ध्यान रखा गया है कि आम जन को इन रास्तों पर आवागमन में कोई असुविधा नहीं हो। लेकिन ट्रैक्टरों से रेता माफिया चम्बल बजरी निकासी नहीं कर सके। पुलिस को ऐसी सूचना मिली है कि चम्बल नदी के इन रास्तों से बजरी भरकर ट्रैक्टर निकलते है। जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चंबल नदी से आने वाले रास्तों को बंद कर दिया गया है। जिससे चंबल नदी से बजरी का किसी प्रकार का परिवहन नही हो सके। कच्छावा ने बताया है कि प्रतिबंधित चम्बल बजरी परिवहन को रोकने के लिए जिला पुलिस हर सम्भव प्रयास कर रही है।
पत्थर रखकर चंबल रेता की निकासी के रास्तों को किया बंद