ग्रामीणों ने धौलपुर पंहुच डीएम को सोंपा ज्ञापन,पूर्व सरपंच तथा परिजनों
पर लगे आरोप
धौलपुर। जिले के मनियां थाना इलाके में फूलपुर गांव में दर्जनों लोगों
द्वारा ग्रामीणों के साथ में मारपीट तथा लूटपाट करने का मामला सामने आया
है। रविवार रात को हुए इस घटनाक्रम के संबंध में पूर्व सरपंच सहित उनके
परिजनों पर आरोप लगाते हुए बडी संख्या में ग्रामीण धौलपुर पंहुचे।
ग्रामीणों ने डीएम तथा एसपी को ज्ञापन सोंप कर आरोपियों के विरुद्व कडी
कार्रवाई करने की मांग की है। राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के पूर्व
अध्यक्ष जगमोहन बघेल की अगुवाई में बडी संख्या में मनियां इलाके के
फूलपुर गांव के लोग सोमवार दोपहर कलक्ट्रेट पंहुचे। ग्रामीणों ने बीती
रात करीब डेढ सौ लोगों द्वारा मारपीट तथा लूटपाट करने के आरोप लगाते हुए
जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल तथा जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा
को ज्ञापन सोंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि लाठी डंडों से लैस लोगों ने
बीती रात को गांव में धावा बोला तथा हिनौता ग्राम पंचायत चुनाव में वोट
नहीं देने की बात कहते हुए ग्रामीणों से मारपीट की। ग्रामीणों के घरों
में तोडफोड तथा लूटपाट भी की गई। ग्रामीणों ने बताया कि इस दौरान फायरिंग
भी की गई। ज्ञापन में पूर्व सरपंच जयवीर पोषवाल सहित उनके परिजनों तथा
अन्य पर गंभीर आरोप लगाते हुए कडी कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस और
प्रशासन के अधिकारियों ने इस संबंध में आवश्यक कानूनी कार्रवाई किए जाने
की बात कही है।
फूलपुर में ग्रामीणों से मारपीट, डीएम से लगाई कार्रवाई की गुहार