प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पात्र कृषकों को लाभ दिलाना सुनिश्चित करें
धौलपुर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पीएम किसान योजनान्तर्गत कृषकों
को देय भुगतान के लिए जिले के समस्त गिरधावर एवं पटवारियों की बैठक का
जिला कलक्टर (भू अभिलेख) राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजन
किया गया। उन्होंने सभी पटवारियों को निर्देश देते हुए कहा कि भारत सरकार
द्वारा सीधे ही योजनान्तर्गत आवेदकों के पंजीकृत मोबाईल नंबरों पर नाम
शुद्धी कराए जाने के लिए संदेश भेजे गए हैं। सभी पटवारी अपने अपने
क्षेत्रों के कृषकों के आवेदन पत्र एवं आधार में अंकित नाम में भिन्नता
के नामों में मिलान करते हुए संशोधन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कम
प्रगति करने वाले गिरधावरों एवं पटवारियों से चर्चा करते हुए कहा कि
कार्य में गति प्रदान करें एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पीएम
किसान योजनान्तर्गत पात्र कृषकों को समय पर लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।
कार्य में लापरवाही बरतने वाले गिरधावर एवं पटवारियों के विरूद्व
कार्यवाही की जायेगी। बैठक में तहसीलदार धौलपुर राजकेश मीना एवं एलआर
तहसीलदार भगवत शरण त्यागी सहित सभी गिरधावर एवं पटवारी उपस्थित रहे
प्रधानमंत्री कृषक सम्मान योजना का लाभ दिलाएं : डीएम