पंचायत चुनाव : धौलपुर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
धौलपुर। पुलिस शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष पंचायत चुनाव 2020 कराने के लिए
पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रही है। सोमवार को जिले में पंचायत चुनाव को
मद्देनजर रखते हुए कोतवाली और बसईडांग थानों के अन्तर्गत गांवों में
पुलिस द्वारा पैदल फ्लैग मार्च कर शांतिपूर्ण मतदान करने का संदेश दिया
गया। पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष
चुनाव के लिए सोमवार को वृत्ताधिकारी वृत्त धौलपुर देवीसहाय आरपीएस के
नेतृत्व में पुलिस की टीम ने थाना कोतवाली क्षेत्र के तगावली, भैंसेना
एवं मौरोली गांवों में पैदल फ्लैग मार्च कर लोगों को निडर होकर मतदान
करने का संदेश दिया। आज ही कैलाश गुर्जर उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना
बसईडांग एवं सुमन कुमार उप निरीक्षक प्रभारी डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम के
नेतृत्व में थाना स्टाफ व डीएसटी पुलिस जवानों ने थाना बसईडांग के
अन्तर्गत चम्बल के किनारे स्थित गावों सहरौन, पटेवरी, वीरपुर, नगर,
गोठियापुरा, भगतपुरा, रजई व बसईडांग में शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पैदल
फ्लैग मार्च किया। कच्छावा ने बताया है कि पुलिस का पैदल फ्लैग मार्च
पंचायत चुनाव में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव करवाने का संदेश देने के
लिए किया गया है। जिससे आम मतदाता भयमुक्त होकर अपना मतदान कर सकें
पुलिस की टीम ने चंबल इलाके में किया फ्लैग मार्च