राज्यपाल करेंगे धौलपुर कलेक्टर जायसवाल का सम्मान, मतदाता सत्यापन कार्यक्रम में राजस्थान में अव्वल रहा था धौलपुर जिला

महामहिम राज्यपाल करेंगे डीएम जायसवाल को सम्मानित
मतदाता सत्यापन कार्यक्रम में प्रदेश में अव्ल रहने पर होगा सम्मान
धौलपुर। राज्य स्तर पर 25 जनवरी को मनाए जाने वाले दसवें राष्ट्रीय
मतदाता दिवस समारोह में धौलपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार
जायसवाल को महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा सम्मानित किया जाएगा। मतदाता
सत्यापन कार्यक्रम में पूरे प्रदेश में धौलपुर जिले के अव्वल रहने पर
जायसवाल का सम्मान किया जाएगा। उधर, कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी
राकेश कुमार जायसवाल ने मतदाता सत्यापन कार्य में जिले के सभी बूथलेबल
अधिकारी, सुपरवाईजर एवं चुनाव कार्मिकों का पूर्ण योगदान रहने की बात कही
है। अपर जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग
के निर्देशानुसार पूरे देश में एक सितंबर 2019 से मतदाता सत्यापन
कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें बीएलओ द्वारा घर घर जाकर प्रत्येक मतदाता का
सत्यापन किया जाना था। मतदाता सत्यापन के इस कार्यक्रम में जिला कलक्टर
जायसवाल के कुशल नेतृत्व में जिले ने सर्वप्रथम राज्य में 100 प्रतिशत
सत्यापन का कार्य पूर्ण किया। इसके साथ ही जिले की चारों विधानसभा
निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता सत्यापन कार्य 100 प्रतिशत पूर्ण करते हुए
राज्य की 200 विधानसभाओ में से टॉप 10 में रहीं। इस प्रकार जिला कलक्टर
राकेश कुमार जायसवाल की प्रभावी रणनीति के क्रियान्वयन से मतदाता
कार्यक्रम में जिला 25 सितंबर 2019 को 18.26 प्रतिशत के साथ राज्य में 9
वें स्थान पर था उसमें निरन्तर वृद्धि होती गई। जिला कलक्टर राकेश कुमार
जायसवाल के कार्यग्रहण करने के मात्र 23 दिन में ही 19 अक्टूबर 2019 को
जिले में शत प्रतिशत मतदाताओं का सत्यापन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा
निर्धारित समय से पूर्व पूर्ण कर राज्य मे प्रथम स्थान प्राप्त किया गया।