स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना पुलिस की प्राथमिकता : वर्मा

पंचायत चुनाव में पूरी निष्ठा और लगन से ड्यूटी करें : वर्मा
धौलपुर। धौलपुर जिले में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए 17 व 18 जनवरी 2020 को होने वाले मतदान को शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस कार्मिकों की बैठक बुधवार को आयोजित की गई। धौलपुर रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित बैठक में धौलपुर जिले सहित अन्य जिलों अलवर, भरतपुर व दौसा से आये ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को प्रक्षिक्षण दिया गया।  इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस धौलपुर राजेन्द्र वर्मा ने कहा कि चुनाव ड्यूटी में तैनात कार्मिक पूरी निष्ठा और लगन के साथ काम करें। चुनाव को निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से सम्पन्न कराना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। वर्मा ने साथ ही साथ पुलिसकर्मियों को क्या करें व क्या न करें के बारे में बताया गया। पुलिसकर्मियों को निर्वाचन ड्यूटी के दौरान किस प्रकार का आचरण करना चाहिये व निर्वाचन ड्यूटी हेतु महत्वपूर्ण बातें बतायी गयी। इस दौरान पंचायत चुनाव ड्यूटी में आये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अखिलेश शर्मा आरपीएस जयपुर रेंज ने भी समस्त पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर सातवी बटालियन आऱएसी भरतपुर से चुनाव ड्यूटी में आये रामजीलाल चौधरी आरपीएस एवं  फूलचन्द मीणा आरपीएस सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।