युवा राष्ट्र निर्माण में आगे आएं :शास्त्री

 



वाद विवाद प्रतियोगिता में आभा परमार प्रथम रही
धौलपुर। चाकोली सामाजिक विकास समिति द्वारा सोमवार को वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कमला महाविद्यालय में किया गया। संशोधित नागरिकता कानून कितना सार्थक विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में आभा परमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए  मुख्य अतिथि दुर्गादत्त शास्त्री ने  कहा कि विद्यार्थी सकारात्मक सोच के साथ देश हित में कार्य करें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी को अपने कर्तव्यों का ईमानदारी के साथ पालन करना चाहिए। समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा ने कहा कि समिति द्वारा प्रतिवर्ष शैक्षणिक उत्थान के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के आयोजन कराए जाते रहे हैं और निकट भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन होते रहेंगे। कमला महाविद्यालय के निदेशक डॉक्टर रामराज लाल शर्मा ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।इस अवसर पर चकोली समिति के अध्यक्ष अतुल कुमार भार्गव ने कहा कि समिति द्वारा प्रतिवर्ष समसामयिक विषय पर युवा दिवस के अवसर पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाता है। जिसमें महाविद्यालय स्तर के विद्यार्थी भाग लेते हैं। अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य पीएस तिवारी द्वारा सभी मंचासीन अतिथियों। आरम्भ में समिति के सचिव राजेंद्र राजोरिया  व रंजीत दिवाकर द्वारा मंचासीन अतिथियों का माला पहनाकर सम्मान किया गया। वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आभा परमार, द्वितीय स्थान सुनील कुमार ,तृतीय स्थान सूरज कुशवाह, व सांत्वना पुरस्कार के रूप में यज्ञ त्यागी व प्रियंका त्यागी को स्मृति चिन्ह प्रमाण पत्र व नगद राशि देकर सम्मानित किया गया । प्रतियोगिता के निर्णायक डॉक्टर नीरू शर्मा एवं डॉक्टर अभय वीर सिंह रहे। मंच का संचालन ओपी उपाध्याय द्वारा किया गया।