शिव बाबा हमारी बैटरी चार्ज करने आये हैं : अम्बिका बहन
धौलपुर। प्रजपिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सैपऊ द्वारा रविवार को महाशिवरात्रि पर्व राजयोगिनी अम्बिका बहन की अध्य्क्षता में बडी धूमधाम से मनाया गया । आयोजन में बीके रेनू बहन की अगुवाई में सभी बीके बहनों और भाइयों ने सुनार कॉलोनी से मार्किट से होती हुई कलश यात्रा निकाली गयी। यात्रा का समापन धौलपुर रोड पंचायती घर के पास ध्रुव ऐजेंसी पर हुआ, जहांभ्राता ध्रुव ने सभी का स्वागत किया ।तद्पश्चात बीके अम्बिका बहन की आद्यक्षता में एक सार्वजनिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में अम्बिका बहन ने कहा कि अब समय शुभ कर्म करने का है। स्वयं परमात्मा बाप स्वयं शिव हमारी आत्मा की बैटरी को चार्ज करने आये है। उन्होंने कहा कि इन बहनो द्वारा समाज को जागरूक करने का कार्य बहुत ही तन्मयता से किया जा रहा है । दिल्ली से आये राहुल भाई ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
बीके रेनू बहन ने कार्यक्रम में शिवरात्रि का रहस्य बताया तथा निकिता बहन स्नेहा बहन ने स्वागत डांस प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन बीके प्रियंका बहन ने किया। कार्यक्रम के अंत में सभी को सौगात व टोली प्रसाद वितरीत किया गया।
अब शुभ काम करने का समय आया है: अंबिका बहन