शिक्षा और स्वास्थय के लिए सरकार संकल्पित : बौहरा
लुहारी में कमरों का किया लोकर्पण
धौलपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव तथा राजाखेडा विधायक
रोहित बौहरा ने कहा है कि प्रदेश सरकार शिक्षा और स्वास्थय के लिए पूरी
तरह से संकल्पित है। सरकार ने बजट में शिक्षा,स्वास्थय तथा सामाजिक
सहायता कार्यक्रम के लिए करोडों रुपए का प्रावधान किया है। इससे प्रदेश
और जिले में शिक्षा और स्वास्थय की तस्वीर बदलेगी। बौहरा ने कहा कि जिले
में चौदहवे वित्त आयोग के माध्यम से सुविधा तथा विकास कार्य कराए जा रहे
हैं। इससे भावी पीढी को शिक्षित बनाने की दिशा में एक सकारात्मक माहौल
बना है। विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस नेता डा. शिवचरन कुशवाह ने
छात्रों को भावी परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दीं तथा विद्यालय के विकास के
लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया। आयोजन में मुख्य जिला शिक्षा
अधिकारी महेश चंद रजवानी ने जिले में शिक्षा के क्षेत्र में चलाए जा रहे
कार्यक्रमों तथा प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। आयोजन में
युवक कांग्रेस नेता संतोष त्यागी,सरपंच मूलासिंह तोमर एवं राजेश
सिकरवार,शिक्षाविद एसके जैन, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी, समग्र
शिक्षा अभियान के एडीपीसी मुकेश गर्ग, धौलपुर के मुख्य ब्लाक शिक्षा
अधिकारी दामोदर लाल मीना तथा एबीईओ नरेश जैन समेत अन्य अधिकारी तथा जन
प्रतिनिधि मौजूद रहे।
अच्छी शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य के लिए संकल्पित है सरकार : बोहरा