राजाखेडा के सरकारी स्कूल में एल्युमिनी मीट आयोजित,पूर्व छात्र तथा
मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए डीएम
धौलपुर। किसी स्कूल का एक पूर्व छात्र जिला कलक्टर के रूप में
वार्षिकोत्सव और एल्युमिनी मीट में मुख्य अतिथि बनकर उसी स्कूल में
पंहुचे,तो कैसा नजारा होगा। ऐसा ही सुखद और अनूठा संयोग जिला कलक्टर
राकेश कुमार जायसवाल के साथ में हुआ। राजाखेडा के राजकीय उच्च माध्यमिक
विद्यालय में शनिवार को आयोजित वार्षिकोत्सव,एल्युमिनी मीट तथा भामाशाह
सम्मान समारोह में ऐसा ही वाकया पेश आया। आयोजन में पूर्व छात्र और मुख्य
अतिथि के रूप में मौजूद जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने कई सालों
पुरानी स्मृतियों को ताजा किया। जायसवाल ने भावुक होते हुए कहा कि ऐसा
अनूठा संयोग कभी कभी ही होता है। मैं ने पहली से लेकर आठवीं कक्षा की
पढाई राजाखेडा के इसी स्कूल से की है। इसलिए मेरी कोशिश है कि राजाखेडा
के इस स्कूल के साथ साथ जिले के सभी सरकारी स्कूलों की सूरत बदलनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण से ही देश और समाज का विकास संभव है।
जिले के सरकारी एवं निजी विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं को आत्मरक्षा
का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिले में विद्यालयों में संसाधनों का विकास
करने के लिए जिला प्रशासन 14 वें वित्त आयोग के माध्यम से काम करा रहा
है। समारोह में जिला कलक्टर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजाखेड़ा
के विकास के लिए सहयोग देने वाले भामाशाहों तथा जिला प्रशासन एवं समग्र
शिक्षा अभियान के सौजन्य से स्कूलों में भरतनाटयम की प्रस्तुति देने वाली
राष्ट्रीय कलाकार श्रेयसी गोपीनाथ को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित
किया। समारोह में भारतीय डाक सेवा के प्रशासनिक अधिकारी दुष्यंत
मुदगल,राजाखेड़ा उपखंडाधिकारी संतोष गोयल, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी
महेश रजवानी,एडीपीसी मुकेश गर्ग तथा संस्था प्रधान अनिल जादौन सहित अन्य
अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
अपने ही पुराने स्कूल में मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे डीएम जायसवाल