बालिकाओं का सशक्तिकरण प्रदेश सरकार की प्राथमिकता : रोहित

बालिका सशक्तिकरण से ही देश और समाज का विकास : बौहरा
गार्गी पुरस्कार समारोह आयोजित
धौलपुर। शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय में शुक्रवार को
गार्गी पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया। समारोह में परीक्षा में पचहत्तर
फीसदी अंक लाने वाली बालिकाओं को गार्गी तथा इंदिरा प्रिदर्शिनी पुरस्कार
से सम्मािनत किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद राजाखेडा
विधायक रोहित बौहरा ने कहा कि बालिका सशक्तिकरण से देश और समाज का विकास
संभव है। प्रदेश की गहलोत सरकार बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए भागीरथी
प्रयास कर रही है। अतिरिक्त ब्लाक शिक्षा अधिकारी नरेश जैन ने बताया कि
दशवी तथा बारहवीं की परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने
वाली बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार तथा इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार से
सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता धौलपुर पंचायत समिति के
प्रधान देवेन्द्र प्रताप सिंह जादौन ने की। कार्यक्रम में समग शिक्षा
अभियान के अपर जिला परियोजना समन्वयक मुकेश कुमार गर्ग, अपर जिला शिक्षा
अधिकारी माध्यमिक रमेश भानु एवं प्रमिला श्रीवास्तव,कांग्रेस महासचिव
प्रमोद शर्मा तथा शिक्षाविद दिलीप जैन विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद
रहे। अंत में गल्र्स स्कूल की प्राचार्या अर्चना शर्मा ने आभार व्यक्त
किया।