बकाया का भुगतान नहीं करने पर दो ट्रांसफार्मर उतारे
धौलपुर। जयपुर विद्युत वितरण निगम द्वारा बकाया राशि की वसूली के लिए
चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को क्षेत्र के मनियां एवं पथरोला
गांव में कार्रवाई की गई। विद्युत निगम के सहायक अभियंता ग्रामीण भास्कर
खत्री ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष के अंत को ध्यान में रखते हुए विद्युत
निगम द्वारा बकाया बिलों की राशि की वसूली के लिए चलाये अभियान में
कनिष्ठ अभियंता अमित कुमार एवं योगेश कुमार की अगुवाई में अभियान चलाया
गया। मनियां एवं पथरोला में करीब तीन लाख की राशि के बकाया होने के कारण
यहां से दो ट्रांसफार्मर उतारे गए। खत्री ने बताया कि विद्युत निगम की
बकाया की वसूली के लिए अभियान आगे भी जारी रहेगा।
बकाया जमा नहीं कराने पर विद्युत निगम ने दो ट्रांसफार्मर उतारे