बिजली निगम का अभियान, बकाया जमा नहीं कराने पर दो डीपी उतारी

बिजली निगम की कार्रवाई,बिल बकाया होने पर डीपी उतारी
धौलपुर। जयपुर विद्युत वितरण निगम द्वारा निगम की बकाया राशि की वसूली के
लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत करीब डेढ लाख की राशि
बकाया होने पर निगम के दो डीपी उतारने की कार्रवाई की है। बिजली निगम के
सहायक अभियंता ग्रामीण भास्कर खत्री ने बताया कि इन दिनों बिजली निगम
द्वारा बकाया राशि की वसूली के लिए अभियान चलाया रहा है। इसी क्रम में
सेामवार को बिजली निगम के कनिष्ठ अभियंता अजय शिवहरे की टीम ने निनोखर
फीडर के गांव बरा का पुरा में कार्रवाई की। ग्रामीणों द्वारा बिजली का
बकाया करीब डेढ लाख रुपए का बिल जमा नहीं करने पर 5 तथा 16 केवी की दो
डीपी उतारी गईं। खत्री ने बताया कि बकाया राशि की वूसली के लिए अभियान
आगे भी जारी रहेगा।