छात्र लक्ष्य निर्धारित कर कठिन परिश्रम करें
एदलपुर में वार्षिकोत्सव आयोजित
धौलपुर। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय एदलपुर में गुरूवार को
वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में
संस्था की वार्षिक गतिविधियों पर मंथन हुआ तथा शैक्षिक एवं अन्य
क्षेत्रों में उपलब्धि अर्जित करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया
गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सरपंच बाबी देवी ने कहा
कि छात्र शिक्षा प्राप्त अपने गांव और धौलपुर का नाम रोशन करें।
अध्यक्षता करते हुए समाजसेवी वीरीसिंह ने संस्था द्वारा आयोजित किए जा
रहे कार्यक्रमों की सराहना की। प्रधानाचार्य हफीज खान ने विद्यालय द्वारा
आयोजित की गईं गतिविधियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम
में ठाकुर दास,महेन्द्र सिंह,दिनेश राजपूत, मुकेश पाराशर,अमन दीप,सपना
शर्मा एवं मोनिका वर्मा समेत अन्य मौजूद रहे। संचालन प्रदीप यादव ने
किया। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं सलोनी,रागिनी,प्रिया एवं
शिवानी ने होली पर लोकनृत्य तथा शिक्षा के महत्व को प्रदर्शित करने वाली
लघु नाटिका की मनोहारी प्रस्तुति दी।
छात्र लक्ष्य निर्धारित कर कठिन परिश्रम करें : बॉबी