धौलपुर करौली गंगापुर सिटी रेल परियोजना का काम जल्द होगा शुरू, सांसद डॉक्टर राजोरिया के प्रयास लाए रंग

धौलपुर -करौली - गंगापुर सिटी रेल परियोजना का कार्य होगा शुरू
बजट में मंजूर किए पचास करोड रुपए
धौलपुर। पूर्वी राजस्थान की बहुप्रतीक्षित धौलपुर-करौली-गंगापुर सिटी रेल
परियोजना का काम जल्दी ही शुरु होगा। प्रदेश के डांग इलाके में रेल
सेवाओं के विस्तार वाली इस इस रेल परियोजना के लिए बजट में पचास करोड
रुपए की राशि मंजूर की गई है।  करौली-धौलपुर सांसद डा. मनोज राजोरिया ने
बताया कि भारत सरकार ने बजट 2020 - 2021 के तहत संसदीय क्षेत्र करौली -
धौलपुर की अत्यन्त महत्वपूर्ण परियोजना धौलपुर-सरमथुरा-करौली-गंगापुरसिटी
रेल परियोजना को फ्रीज अवस्था से हटाते हुए प्रारंभिक रूप 50 करोड रूपये
का बजट आवंटित किया गया है। सांसद डा. राजोरिया ने बताया कि प्रारंभिक
रूप से 50 करोड रूपये आवंटित होने के फलस्वरूप इस परियोजना के रिवाईज
एस्टीमेट को रेलवे बोर्ड से स्वीकृति मिलते ही इस परियोजना का कार्य आरंभ
हो जायेगा। आगामी समय में इस परियोजना हेतु और अधिक बजट आवंटित करवाने
हेतु मेरे प्रयास परियोजना के पूर्ण होने तक जारी रहेंगे। संसदीय क्षेत्र
करौली - धौलपुर के दोनों जिलों को जोडने वाली अत्यन्त महत्वपूर्ण रेल
परियोजना है। इस परियोजना के पूर्ण होने से पिछले 70 वर्षों से रेल
सुविधा से वंचित करौली जिला मुख्यालय को इसका लाभ प्राप्त हो सकेगा। इस
परियोजना से दोनों जिलों बल्कि सम्पूर्ण राज्य एवं आस - पास के क्षेत्र
के विकास को गति मिलेगी तथा रोजगार के नवीन अवसर उत्पन्न होंगे। बताते
चलें कि उक्त रेल परियोजना भारत सरकार में फ्रीज अवस्था में थी, जिसे
सक्रिय करने हेतु सांसद राजोरिया द्वारा गत 16वीं लोकसभा एवं 17वीं
लोकसभा के प्रारंभ से ही लगातार प्रयास किये जा रहे थे। जिसके फलस्वरूप
इस रेल बोर्ड के निर्देश पर उत्तर मध्य रेलवे द्वारा इस परियोजना का
रिवाईज एस्टीमेट तैयार किया गया है, जो कि स्वीकृति हेतु रेलवे बोर्ड
पहुंच गया है।