धौलपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित, 889 मामलों का हुआ निस्तारण।

लोक अदालत में राजीनामे से आठ जोडों का पुन: बसाया घर
संपूर्ण जिले में 889 मामलों का हुआ निस्तारण
धौलपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में शनिवार को
धौलपुर जिला स्तर एवं ताल्लुका बाड़ी एवं राजाखेड़ा में प्रथम राष्ट्रीय
लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में आपसी सहमति और राजीनामे के
आधार पर 889 मामलों का निस्तारण किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
धौलपुर के सचिव शक्तिसिंह ने बताया कि लोक अदालत का शुभारंभ जिला एवं
सेशन न्यायाधीश चंद्रपकाश श्रीमाली तथा अन्य न्यायिक अधिकारियों ने किया।
लोक अदालत में बैंच नंबर एक के पीठासीन अधिकारी जिला एवं सेशन न्यायाधीश
चन्द्रप्रकाश श्रीमाली द्वारा आठ शादीशुदा जोड़ों का राजीनामा कराकर पुन:
घर बसाया गया। बैंच नंबर दो के पीठासीन अधिकारी रामसुरेश प्रसाद ने मोटर
वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण में 15 प्रकरणों का निस्तारण किया। सिंह ने
बताया कि प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से संपूर्ण धौलपुर
न्यायक्षेत्र में लंबित कुल प्रकरणों में से 556 प्रकरणों का निस्तारण
हुआ और 6453910 रुपए की राशि का अवार्ड पारित किया गया। इसी प्रकार
प्री-लिटिगेशन के बैंक,विद्युत विभाग, जलदाय विभाग व अन्य विभागों से
संबंधित कुल 333 प्रकरणों का जरिये राजीनामा निस्तारण किया गया और
20124802 रुपए की राशि का अवार्ड पारित किया गया। इस प्रकार कुल 889
प्रकरणों का निस्तारण कर कुल 26578712 रुपए की राशि का अवार्ड राष्ट्रीय
लोक अदालत में पारित किया गया।