किशोरी बालिकाओं को मिलेगी जीवन कौशल की शिक्षा
कस्तूरबा स्कूल की बालिकाओं को बांटीं किताबें,प्रेरणा नगर स्कूल में हुआ कार्यक्रम
धौलपुर। जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में पढ रहीं
किशोरियों को अब जीवन कौशल की शिक्षा मिलेगी। समग्र शिक्षा अभियान के तहत
शुरू हुई इस कवायद से किशोरी बालिकाओं को स्कूली पाठयक्रम के साथ साथ
भावी जीवन के लिए आवश्यक जानकारी मिलेगी। एक गैर सरकारी संस्था की ओर से
प्रेरणा नगर स्थित कस्तूरबा स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में कक्षा नौ से
बारहवीं तक की किशोरी बालिकाओं को जीवन कौशल की किताबें प्रदान की गईं।
प्रदेशव्यापी अभियान के तहत आयेाजित इस कार्यक्रम से बालिकाओं में जीवन
के प्रति बेहतर समझ बनेगी।
समग्र शिक्षा अभियान के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक मुकेश कुमार
गर्ग ने बताया कि धौलपुर जिले के धौलपुर ब्लाक में स्थित कस्तूरबा गांधी
आवासीय बालिका विद्यालय प्रेरणा नगर, राजाखेडा ब्लाक के मरैना, बाडी
ब्लाक के हांसई तथा बसेडी ब्लाक के मोठियापुरा में स्थित कस्तूरबा गांधी
आवासीय बालिका विद्यालयों में अध्ययनरत 410 बालिकाओं को इस कवायद का लाभ
मिलेगा। उन्होंने बताया कि आज कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर राकेश
कुमार जायसवाल ने जीवन कौशल शिक्षा पुस्तक का विमोचन किया। इस मौके पर
कलक्टर जायसवाल ने कहा कि यह पुस्तक बालिकाओं को प्रभावी संबंल प्रदान
करेगी।
गैर सरकारी संस्था रुम टू रीड इंडिया ट्रस्ट बालिका शिक्षा कार्यक्रम
की समन्वयक हर्षा व्यास ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में संचालित 186
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं के लिए
जीवन कौशल किताबों के वितरण का कार्यक्रम चल रहा है। इसी क्रम में धौलपुर
जिले में भी यह कार्यक्रम चल रहा है। व्यास ने बताया कि जीवन कौशल शिक्षा
किताब के माध्यम से बालिकाओं को करियर निर्माण एवं सकारात्मक चिंतन सहित
जीवन के व्यवहारिक पक्ष के बारे में उपयोगी जानकारी दी जा रही है। व्यास
ने बताया कि संस्था द्वारा यह पहल राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की
निगरानी में की जा रही है।
आज आयोजित कार्यक्रम में किताबें पाकर बालिकाओं के चेहरे खिल उठे।
बालिकाओं ने शासन और सरकार की इस कवायद की जमकर सराहना की। कार्यक्रम में
समग्र शिक्षा अभियान के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक मुकेश कुमार
गर्ग,एनजीओ की प्रतिनिधि हर्षा व्यास, पीईईओ गजेन्द्र चौहान,शारदे होस्टल
की वार्डन दुर्गावती राना,एपीसी नीरज मित्तल एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय
बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य साधना शर्मा सहित छात्राएं मौजूद रहीं।
जीवन कौशल की शिक्षा से बालिकाओं को मिलेगा संबल : गर्ग