करियर गाइडेंस सेमिनार एवं टॉक शो 7 फऱवरी को
धौलपुर। शहर के भार्गव वाटिका परिसर में करियर गाइडेंस सेमिनार तथा टॉक
शो का आयोजन सात फरवरी को किया जाएगा। इस सेमिनार एवं टॉक शो की आयोजिका
मीनल भार्गव ने बताया कि आज के समय में स्कूली शिक्षा के बाद करियर व
उज्जवल भविष्य के लिए उच्च शिक्षा के विषय का चुनाव करना अभिभावक और
बच्चों के लिए एक समस्या होती है। जिसके समाधान के लिए उनको सही रूप से
कोई गाइडेंस नहीं मिल पाता। इसी विषय को ध्यान में रखते हुए अभिभावकों
एवं बच्चों के लिए धौलपुर में पहली बार एक सेमिनार एवं टॉक शो का आयोजन
भार्गव वाटिका में 7 फरवरी को करियर टॉक्स फस्र्ट एडिशन नाम से सुबह 8.30
से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। सेमिनार में विभिन्न
क्षेत्रों में सफलता पाने वाले स्पीकर्स स्कूली छात्रों एवं उनके
अभिभावकों को अपने अपने विभिन्न क्षेत्रों पर विस्तृत जानकारी प्रदान
करेंगे। इस सेमिनार एवं टॉक शो में सम्मिलित होने हेतु छात्रों का
रजिस्ट्रेशन उनके स्कूलों के माध्यम से कराया जा रहा है। इसके लिए छात्र
अपने अपने स्कूल संचालकों के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। अधिक
जानकारी हेतु स्कूल संचालक 7292083933 पर कॉल कर सकते हैं
करियर गाइडेंस सेमिनार एवं टॉक शो 7 फरवरी को।