कस्तूरबा गांधी विद्यालय में मनाया कस्तूरबा का निर्वाण दिवस

समाज सेवा के लिए याद की जाएंगी कस्तूरबा गांधी
निर्वाण दिवस पर हुए कार्यक्रम
धौलपुर। जिले के मरैना स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में
शनिवार को महात्मा गांधी जी की धर्मपत्नी और समाजसेविका कस्तूरबा गांधी
का निर्वाण दिवस तथा सामूदायिक बाल सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रदेश के कला,साहित्य संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग एवं राजस्थान स्कूल
शिक्षा परिषद के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में समाजसेवा के कार्यों
के लिए कस्तूरबा गांधी का भावपूर्ण समरण किया गया। कार्यक्रम की
अध्यक्षता नोडल प्रधानाचार्य रईसपाल सिंह चौहान ने की। कार्यक्रम का
शुभारंभ करते हुए कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की
प्रधानाचार्या ललिता सिसोदिया ने कहा कि कस्तूरबा गांधी समाज सेवा एवं
समर्पण की प्रतिमूर्ति थी। हमें आज उन्हें याद करते हुए उनके बताए मार्ग
पर चलने का संकल्प लेना चहिए। संचालन करते हुए वरिष्ठ अध्यापिका अनीता
सक्सेना ने बताया कि महात्मा गांधी जी के 150 वें जयंती वर्ष के उपलक्ष्य
में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। आज ही सामुदायिक बाल सभा कार्यक्रम
हुआ। वहीं,छात्राओं के लिए प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। सक्सेना
ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में कुमारी शिवानी,रंगोली प्रतियोगिता में
ज्योति तोमर तथा पेटिंग प्रतियोगिता में नगीना ने प्रथम स्थान प्राप्त
किया। आयोजन में दो मिनिट का मौन रखकर कस्तूरबा गांधी को श्रद्वांजलि
अर्पित की गई। इस मौके पर पूर्व जिला प्रमुख रामवती देवी तथा शिक्षिका
सीमा तोमर एवं विमला जैन समेत अन्य मौजूद रहे।