संभागी पूरे मनोयोग से ग्रहण करें प्रशिक्षण : रजवानी
महिला शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू,बालिकाओं को देंगीं प्रशिक्षण
धौलपुर। शहर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को
महिला शिक्षकों का आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ। पांच दिन तक चलने
वाले शिविर में दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा संभागी महिला शिक्षकों को
आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त करने
वाली महिला शिक्षक अपने स्कूलों में अध्ययनरत बालिकाओं को आत्मरक्षा का
प्रशिक्षण देंगीं। शिक्षा विभाग के उप निदेशक महेश चंद रजवानी ने सोमवार
को महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण किया। इस मौके पर
उन्होंने संभागी महिला शिक्षकों से कहा कि वे पूरे मनोयोग से शिविर में
प्राप्त करें। जिससे अपने विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं को भी बेहतर
तरीके से प्रशिक्षित कर सकें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा
के मुताबिक जिला कलक्टर के निर्देश पर यह शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
समग्र शिक्षा अभियान के एडीपीसी मुकेश गर्ग ने बताया कि जितले के सभी छह
ब्लाकों पर ऐसे ही प्रशिक्षण शिविर आज शुरू हुए हैं। आगामी 15 फरवरी तक
चलने वाले इन शिविरों में सरकारी तथा निजी विद्यालयों के छह सौ संभागी
भाग ले रहे हैं। इस मौके पर समाज कल्याण विभाग के निदेशक रामराज मीना,
एडीईओ शैलेन्द सक्सेना तथा गल्र्स स्कूल की प्राचार्या अर्चना शर्मा सहित
अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
महिला संभागी प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने दायित्वों का करे निर्वहन : रजवानी