महिला सशक्तिकरण से ही देश और समाज का विकास : शुचि

महिला सशक्त बनें,निभाएं विकास में अपनी भागीदारी : शर्मा
धौलपुर में अमृता हाट का हुआ समापन
धौलपुर। महिला एवं अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में आयोजित अमृता हाट का
समापन बुधवार शाम जिला प्रभारी सचिव शुचि शर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
शर्मा ने हाट में बनाए गए स्टालों का अवलोकन किया तथा संभागियों को
प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में
भारतीय प्रशासनिक सेवा की वरिष्ठ अधिकारी तथा जिला प्रभारी सचिव शुचि
शर्मा ने कहा कि देश और दुनिया में आधी महिलाओं का प्रतिनिधित्व करने
वाली महिलाओं के सशक्तिकरण से ही देश और समाज का विकास होगा। ऐसे आयोजन
से स्वंय सहायता समूहों की महिलाओं के उत्पादों को सहयोग एवं सराहना
मिलती है तथा उनके उत्पादों की बिक्री के लिए एक मंच भी प्राप्त होता है।
उन्होंने महिलाओं का आव्हान किया कि वे सशक्त बनें तथा देश और समाज के
विकास में अपनी जिम्मेदारी निभाएं। अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी
नरेन्द्र कुमार वर्मा ने कहा कि अमृता हाट के आयोजन से जिले के साथ
समीपवर्ती जिलों के महिला स्वंय सहायता समूहों को संबल मिला है। समारोह
में महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामरज मीना ने बताया कि पांच
दिन तक चलने वाली अमृता हाट में राज्य की महिला एवं स्वयं सहायता समूह की
महिलाओं द्वारा हस्तनिर्मित उत्पादों का प्रदर्शन एवं विपणन किया गया।
आयोजन में समग्र शिक्षा अभियान के एडीपीसी मुकेश गर्ग ने भी विचार व्यक्त
किए। समारोह में महिला कल्याण अधिकारी कनुप्रिया कौशिक तथा जिला समन्वयक
नरगिस खान समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।