मरेना स्कूल में पूर्व छात्र परिषद का कार्यक्रम आयोजित
धौलपुर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मरैना में मंगलवार को वार्षिकोत्सव तथा पूर्व छात्र परिषद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के शैक्षिक तथा शैक्षिक गतिविधिओं में अर्जित उपलब्धियों पर चर्चा हुई तथा पूर्व छात्रों ने एक दूसरे के साथ अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी जोगेंद्र सिंह गुर्जर थे, जबकि अध्यक्षता संस्था प्रधान रहीश पाल चौहान ने की। कार्यक्रम में अतिथियों ने छात्र जीवन में शैक्षिक उपलब्धि अर्जित करने का आह्वान विद्यार्थियों से किया। अतिथियों ने विद्यार्थियों को भावी परीक्षा के लिए शुभकामनाएं भी दी। कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्रा शिवानी ने मनोहरी लोक नृत्य की प्रस्तुति दी। समारोह में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ललिता सिसोदिया ,वरिष्ठ अध्यापिका अनीता सक्सेना,अरुण सक्सेना, सीमा तोमर एवं विमला जैन तथा स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
मरैना स्कूल में वार्षिकोत्सव आयोजित, छात्राओं ने दी मनोहारी प्रस्तुति