मौजा का नगला में मेरी बेटी मेरा गौरव कार्यक्रम आयोजित


मौजा का नगला में हुआ मेरी बेटी मेरा गौरव कार्यक्रम
धौलपुर। जिला प्रशासन द्वारा महिला एवं अधिकारिता तथा शिक्षा विभाग के
संयुक्त तत्वाधान में मेरी बेटी मेरा गौरव, महिला सशक्तिकरण एवं स्वच्छता
पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को राजकीय माध्यमिक विद्यालय मौजा का नगला में
कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह में छात्राओं ने आत्मरक्षा का डैमो
दिया तथा भामाशाहों तथा प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को सम्मानित किया
गया। इस मौके पर जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि हमें बेटी
बेटे में भेदभाव नहीं करना चाहिए। लिंग भेद की मानसिकता का त्याग करते
हुए बेटी एवं बेटा को समान अवसर प्रदान किए जाएं। सामाजिक कुरितियों को
दूर करने में सभी अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होंने आत्मरक्षा के लिए दिए
जा रहे प्रशिक्षण के तहत विद्यालय की बालिकाओं द्वारा बेहतर तरीके से दिए
गए डेमो की प्रंशसा की। जिला कलक्टर ने सरपंच एवं गांव की अन्य महिलाओं
को घंूघट न करने के लिए प्रेरित करते हुए घूंघट प्रथा समाप्त करने की सपथ
दिलाई। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका हेमलता शर्मा ने कहा कि शासन और
सरकार के निर्देश पर संस्था में सभी गतिविधियां प्रभावी तरीके से संचालित
की जा रहीं हैं। शर्मा ने कहा कि भविष्य में भी छात्रों के भविष्य
निर्माण के सभी कार्य संपन्न कराए जाएंगे। समारोह में भामाशाह बंगाली
ठाकुर द्वारा विद्यालय को पानी शुद्धिकरण यंत्र, वाटर कूलर कक्षा एक से
10 तक के छात्र छात्राओं को बैंच एवं मेज उपलब्ध कराने पर शॉल उढाकर
सम्मानित किया गया। संचालन गुरू गोविन्द शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर
पर तहसीलदार भगवत शरण सिंह त्यागी,सहायक निदेशक सामाजिक एवं अधिकारिता
विभाग रामरज मीना तथा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दामोदर लाल मीना सहित
संबंधित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।