नि:शक्तजनों की सेवा सबसे बडा पुण्य कार्य
मयूरी निशक्तजन कल्याण शिविर का आगाज
धौलपुर। नि:शक्तजनों के कल्याण के लिए शहर के मयूरी विशेष विद्यालय में
रविवार को मयूरी नि:शक्तजन कल्याण शिविर का आगाज हुआ। सेठ निनुआराम
चैरिटेबल पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी एवं भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति
जयपुर के सौजन्य से आयोजित शिविर के पहले दिन करीब ढाई सौ नि:शक्तजनों को
व्हीलचेयर,ट्राईसाईकिल तथा श्रवण यंत्र प्रदान कर लाभान्वित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में शिविर का शुभारंभ करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक
मृदुल कच्छावा ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। शिविर के माध्यम से
नि:शक्तजनों को थोड़ी सी सहायता कर आत्मनिर्भर बनाकर समाज की मुख्यधारा
में लाने का सुंदर प्रयास है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए विधिक सेवा
प्राधिकरण के सचिव शक्ति सिंह ने कहा कि नि:शक्तजनों की सेवा सबसे बडा
पुण्य कार्य है। ऐसे कार्यों में समर्पित संस्थाएं ईश्वरीय दूत के रूप
में अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रही हैं। शिविर के आयोजक एवं राजस्थान
लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डा. आरएस गर्ग ने समारोह में अतिथियों
का स्वागत कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि मयूरी विशेष विद्यालय
जिले के नि:शक्तजन बच्चों को शिक्षा के साथ साथ तथा कुटीर उद्योग
जैसे छोटे-छोटे कार्यों को सिखा कर उन्हें अपने पैरों पर खड़े होने के
लिए तैयार कर रही है। समारोह के विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं
स्वास्थ्य अधिकारी डा. गोपाल गोयल,भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के
पवन शर्मा तथा एक्सप्रेस क्लब के अध्यक्ष अतुल भार्गव ने भी विचार व्यक्त
किए। शिविर की संयोजिका मधु गर्ग ने बताया कि शिविर में प्रथम दिन 250
से अधिक नि:शक्तजन लाभान्वित हुए। जिसमें नौ जयपुर फुट,21 कैलिपर, 29
वैशाखी तथा 92 ट्राई साइकिल एवं 19 व्हील चेयर शामिल हैं। अंत में
संस्था के प्रतिनिधि रामकुमार गर्ग ने आभार व्यक्त किया। समारोह में
धौलपुर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष प्रशांत हुंड।वाल , प्रमुख समाजसेवी
शैलेंद्र सिंह बोहरा, पुलिस जबाबदेही समिति के अध्यक्ष मुरारी लाल सिंघल
तथा राजस्थान क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव सोमेन्द्र तिवारी सहित अन्य
मौजूद रहे।
निशक्त जनों की सेवा सबसे बड़ा पुण्य कार्य