नि:शक्तजनों की सेवा से बडा कोई पुण्य कार्य नहीं
मयूरी निशक्तजन कल्याण शिविर का समापन,शिविर में 650 से अधिक नि:शक्तजन लाभान्वित
धौलपुर। सेठ निनुआराम चैरिटेबल पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी एवं भगवान महावीर
विकलांग सहायता समिति जयपुर के सौजन्य से आयोजित मयूरी निशक्तजन कल्याण
शिविर का समापन मंगलवार को हुआ। शहर के मयूरी विशेष विद्यालय में आयोजित
तीन दिवसीय शिविर में लगभग 650 नि:शक्तजनों को कृत्रिम अंग तथा सहायक
उपकरण प्रदान कर लाभान्वित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा ने कहा कि नि:शक्तजन शक्तिशाली बनें
तथा आमजन भी नि:शक्तजनों की थोड़ी सी सहायता कर आत्मनिर्भर बनाकर समाज की
मुख्यधारा बनने में सहायक बनें। अध्यक्षता करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं
स्वास्थ्य अधिकारी डा. गोपाल गोयल ने उपस्थित नि:शक्तजनों को इस प्रकार
के शिविर जिले के दूरस्थ जगहों पर लगवाने का आश्वासन दिया। शिविर के
आयोजक राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डा. आरएस गर्ग ने संस्था
द्वारा किए जा रहे कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि संस्था
मयूरी विशेष विद्यालय जिले के निशक्तजन बच्चों को आत्मनिर्भर तथा
खुशहाल बनाने के लिए काम कर रही है। शिविर की संयोजिका मधु गर्ग ने बताया
कि इस शिविर में 650 से अधिक नि:शक्तजन लाभान्वित हुए। जिनमें जयपुर
फुट 25 कैलिपर 75 ,वैशाखी 90, ट्राई साइकिल 192, व्हील चेयर 75,
छड़ी20,एवं श्रवण यंत्र 130 वितरित किए गए । समारोह में विशिष्ट अतिथि
के रूप में सदर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. समरवीर सिंह,भगवान महावीर
विकलांग सहायता समिति के पवन शर्मा, रोटरी क्लब के अध्यक्ष अंकित
अग्रवाल, एक्सप्रेस क्लब के अध्यक्ष अतुल भार्गव ,राजस्थान क्रिकेट संघ
के पूर्व सचिव सोमेन्द्र तिवारी एवं समाजसेवी मुरारी लाल सिंघल मौजूद
रहे। संस्था के पदाधिकारी रामकुमार गर्ग ने आभार व्यक्त किया।
निशक्तजनों को सहयोग और संबल की आवश्यकता : राजेंद्र