आमजन को दिलाएं जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ
प्रभारी सचिव ने की योजनाओं की समीक्षा
धौलपुर। प्रदेश की उच्च तकनीकी शिक्षा विभाग एवं जिला प्रभारी सचिव शुचि
शर्मा बुधवार को धौलपुर पंहुचीं। इस मौके पर उन्होंने कलक्ट्रेट सभागार
में आयोजित बैठक में विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि
सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करते हुए सरकार द्वारा आमजन के कल्याण के
लिए चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजना का लाभ आमजन को दिलाना सुनिश्चित
करें। जनता को सुशासन देना राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है एवं सरकार
यह सुनिश्चित करेगी कि जिले में आमजन की बेहतर सुनवाई हो तथा जवाबदेही और
पारदर्शिता के साथ-साथ प्रशासन जनता के प्रति अधिक मानवीय व संवेदनशील
रहकर समस्याओं का निस्तारण करें। जिले में जिला कलक्टर राकेश कुमार
जायसवाल द्वारा मतदाता सत्यापन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री किसान सम्मान
निधि, आत्मरक्षा प्रशिक्षण, ई मित्र के माध्यम से ओपीडी पर्ची, संपर्क
पोर्टल एवं जन सुनवाई के निस्तारण एवं विद्यालयों किचन गार्डन विकसित
करने के लिए एवं अन्य किये गये नवाचारों के तहत अच्छा कार्य करने के लिए
सभी अधिकारी बधाई के पात्रा हैं। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेन्द्र
कुमार वर्मा द्वारा प्रभारी सचिव को नीति आयोग के तहत जिले में स्वास्थ्य
एवं पोषण, प्रधानमंत्री सम्मान निधि, मतदाता सत्यापन, पंचायत चुनाव,
इर्म्पोटेंट डाक मेनेजमेंट सिस्टम, आत्मरक्षा प्रशिक्षण, डीआईएलआरएमपी
योजना के तहत सभी तहसील ऑनलाइन, ई मित्र के माध्यम से ओपीडी पर्ची जारी
करने वाला देश का पहला जिला तथा फसल बीमा एवं वित्तीय साक्षरता शिविर,
पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सौन्दर्यीकरण, मिजल्स रूबेला अभियान के
तहत रहे जिला अग्रिम रहने के एवं जिला कलक्टर द्वारा किए गए नवाचारों के
बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
राजेन्द्र वर्मा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
पात्र जनों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करें :शर्मा