नारायण सिंह धौलपुर जिले में मनरेगा लोकपाल नियुक्त
धौलपुर। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के
क्रियान्वयन से संबंधित जन अभाव अभियोग निराकरण के लिये नारायण सिंह
परमार को धौलपुर जिले का लोकपाल नियुक्त किया गया है। लोकपाल नियोजन के
लिए राज्य स्तरीय चयन समिति की बैठक में की गई अनुशंषा पर नारायण सिंह
परमार निवासी गोशाला कॉलोनी धौलपुर का चयन हुआ है। जिला कलक्टर राकेश
कुमार जायसवाल ने बुधवार को जनपद कलक्ट्रेट में नव नियुक्त मनरेगा लोकपाल
नारायण सिंह परमार को नियुक्ति पत्र सोंपा। इस मौके पर उप जिला कलक्टर
आशीष श्रीवास्तव तथा धौलपुर पंचायत समिति के प्रधान देवेन्द्र प्रताप
सिंह जादौन भी मौजूद रहे। बताते चलें कि परमार को कार्य ग्रहण करने के
तिथि से 2 वर्ष या 68 वर्ष तक की आयु पूर्ण होने तक जो भी पहले होगी, के
लिये नियुक्त किया गया है।
परमार मनरेगा के लोकपाल नियुक्त