पुरानी छावनी में रात्रि चौपाल से हुई घूंघट हटाने की शुरुआत

पुरानी छावनी से हुआ घूंघट प्रथा समाप्त करने का शुभारंभ
डीएम की पहल पर सरपंच रैनो देवी ने हटाया घूघंट,रात्रि चौपाल में हुई जन सुनवाई
धौलपुर। धौलपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पुरानी छावनी में बुधवार को
रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने
रात्रि चौपाल में आमजनों की समस्या सुनकर संबंधित अधिकारियों को निराकरण
करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक
गहलोत ने कुछ दिन पहले घूंघट प्रथा समाप्त करने के लिए लोगों को जागरूक
किए जाने की बात कही थी। जिले में घूंघट प्रथा समाप्त करने का शुभारंभ
सबसे पहले ग्राम पंचायत सरपंच पुरानी छावनी रैनो देवी से घूंघट हटाने का
साहस करते हुए कभी भी घूंघट न करने को कहा। जिला कलक्टर ने सरपंच एवं
गांव की अन्य महिलाओं को घंूघट न करने के लिए प्रेरित करते हुए घूंघट
प्रथा समाप्त करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि आधुनिक समय में इस
प्रकार की कुरीतियां और परंपराएं कहीं न कहीं हमारे सामाजिक पिछड़ेपन का
प्रतीक हैं और इस कुप्रथा को हटाने के लिए सभी अपने-अपने परिवार से इसकी
शुरुआत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करते
हुए आमजनों की समस्याओं का निस्तारण करना हम सभी का कर्तव्य एवं दायित्व
है। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवचरण मीना, उपखंड अधिकारी आशीष
श्रीवास्तव एवं तहसीलदार भगवत शरण त्यागी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी
उपस्थित रहे।