राजाराम और देवेंद्र को मिली कल्याण शिविर में सौगात

बुजुर्ग राजाराम को शिविर में मिली जयपुर फुट की सौगात
मनियां के देवेन्द्र को मिले कैलीपर्स, दूसरे दिन बांटे गए 230 उपकरण
धौलपुर। करीब साठ वर्षीय बुजुर्ग राजाराम का फिर से चलने का सपना आखिरकार
आज साकार हो ही गया। मयूरी नि:शक्तजन कल्याण शिविर में सोमवार को राजाराम
को विश्व प्रसिद्व जयपुर फुट की सौगात मिली। करीब तीस साल पूर्व एक हादसे
में दोंनों पैर गंवाने वाले अब राजाराम के चेहरे पर खुशी है कि वह भी अब
दूसरे लोगों की तरह ही सामान्य जिन्दगी गुजार सकेगा। इसी प्रकार मनियां
निवासी युवक देवेन््रद के पैर पोलियो के कारण खराब हो गए थे। लेकिन शिविर
में कैलीपर्स मिलने के बाद में उसे सहूलियत होगी। जयपुर की महावीर
विकलांग सहायता समिति तथा सेठ निनुआराम पब्लिक वैलफेयर सोसायटी के
तत्वावधान में शहर के मयूरी विशेष विद्यालय में चल रहे नि:शक्तजन कल्याण
शिविर में दूसरे दिन 230 सहायक उपकरण तथा कृत्रिम अंग प्रदान किए गए। इस
मौके पर राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन डा. आरएस गर्ग ने
बुजुर्ग राजाराम को माला पहनाकर स्वागत किया। डा. गर्ग ने कहा कि
नि:शक्तजनों  के कल्याण हेतु  किए जाने वाले कार्य  में  विशेष अनुभूति
मिलती है। संस्था की ओर से धौलपुर जिले में यह आठवां शिविर है तथा अब तक
करीब आठ हजार नि:शक्तजनों को लाभान्वित किया गया है। हमारी कोशिश है कि
धौलपुर जिले में कोई भी नि:शक्तजन सुविधा तथा अंग एवं उपकरणों से बंचित
ना रहे। शिविर की संयोजिका मधु गर्ग ने बताया कि इस शिविर में दूसरे दिन
230 से अधिक नि:शक्तजन  लाभान्वित हुए। जिसमें चार जयपुर फुट, 16
कैलिपर्स,37 वैशाखी, 73 ट्राई साइकिल, 18 व्हील चेयर तथा 80 श्रवण यंत्र
शामिल हैं। समारोह में मुक्ति धाम सेवा समिति के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल
तथा आयोजन समिति के सदस्य रामकुमार गर्ग एवं संजीव श्रीवास्तव समेत अन्य
मौजूद रहे।