प्रजापिता ब्रह्माकुमारी केन्द्र पर मनाई त्रिमूर्ति शिवजयंती
ध्वजारोहण तथा आशीष वचन के कार्यक्रम संपन्न
धौलपुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय 84वीं त्रिमूर्ति
शिवजयंती महाशिवरात्रि महोत्सव कार्यक्रम गुरूवार को श्रद्वा और उल्लास
के साथ मनाया गया। बाडी केन्द्र पर हुए आयोजन में ध्वजारोहण,दीप
प्रज्वलन,आशीष वचन तथा प्रतिज्ञा समेत अन्य कार्यक्रम संपन्न हुए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा
ने कहा कि जीवन में शारीरिक और मानसिक शक्ति का बहुत बड़ा महत्व है और
शक्ति का यह स्रोत ईमानदारी है। यदि आप अपना व्यक्तिगत जीवन में रोजमर्रा
कार्यों, विचारों तथा सोच में ईमानदारी रखते हैं, तो आपको एक शक्ति
प्रदान होती है। जब आपके पास शक्ति होती है तो आपको किसी भी प्रकार के
कार्य करने में आपको संबल प्रदान करती है। पुलिस तथा सैन्य बलों की यही
ईमानदारी उनकी वर्दी को ईमानदारी की शक्ति से कर्ण का कवच बना देती है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आगरा उप जोन की संयुक्त प्रभारी
राजयोगिनी बीके कविता दीदी ने कहा कि आज के परिवेश में आध्यात्मिक चिंतन
व राजयोग की आवश्यकता हमारे जीवन में बहुत अनिवार्य है। मेडिटेशन से
कर्मों की कुशलता के साथ साथ व्यक्ति सकारात्मक कर्म कर सकता है। जब
हमारा मन सकारात्मक होता है तभी वह रचनात्मक कार्य कर सकता है। बाडी
केन्द्र की प्रभारी ब्रम्हाकुमारी अंबिका बहिन ने मानव जीवन में राजयोग
के महत्व पर प्रकाश डालते हुए संभागियों को राजयोग का अभ्यास कराया।
भरतपुर से आई बीके संतोष ने शिवरात्रि के आध्यात्मिक रहस्य पर विस्तार से
प्रकाश डाला। आयोजन में कुमारी अंबिका ने स्वागत गीत तथा तुषा ने
शिवरात्रि के महत्व वाले गीत पर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का समापन
शिवजयंती के गीत तथा प्रतिज्ञा के साथ हुआ।
राजयोग और सकारात्मक सोच से जीवन को सुंदर बनाएं : कविता दीदी