राज्य पुलिस मुख्यालय से धौलपुर जिले को मिलेगी मिनी बस और टीयूवी

पीएचक्यू से धौलपुर पुलिस को मिलेगी मिनी बोलेरो और टीयूवी
ग्यारह बाइक धौलपुर पंहुचीं,पुलिस को मिलेगी सहूलियत
धौलपुर। राज्य पुलिस मुख्यालय से धौलपुर जिला पुलिस को वाहनों की आपूर्ति
की जाएगी। इन वाहनों को पुलिस के अफसरों से लेकर थाना और चौकी स्तर पर
भेजा जाएगा। इससे बीते काफी समय से वाहनों की कमीं से जूझ रही पुलिस को
सहूलियत मिलेगी। वाहनों की आपूर्ति की इस कवायद में पहली खेप के रूप में
ग्यारह बाइकों की आपूर्ति हो चुकी है। अपर पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा
ने बताया कि राज्य पुलिस मुख्यालय से धौलपुर जिले के लिए एक मिनी बस,चार
बोलेरो तथा चार टीयूवी की आपूर्ति मार्च के प्रथम सप्ताह तक की जानी है।
इसी कवायद के तहत जिले को ग्यारह बाइकों की खेप मिल चुकी है। इन बाईकों
को जिले के विभिन्न थानों और चौकियों पर अनुसंधान अधिकारियों तथा गश्त के
प्रयोजन के लिए भेजा जा रहा है। इसी प्रकार चार बोलेरो गाडियों को थानों
तथा टीयूवी को उपाधीक्षक स्तर के अधिकारियों को प्रदान किया जाएगा। अपर
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बीते काफी समय से जिला पुलिस में वाहनों की
कमीं चल रही थी। गुर्जर आरक्षण आंदोलन में तीन वाहन उपद्रवियोंं द्वारा
जला दिए गए थे। इसके अलावा बाडी सीओ की एक जीप समेत तीन वाहन विभिन्न
मुकदमों में जब्त हैं। ऐसे में इन वाहनों की आपूर्ति से जिले के पुलिस
महकमे में वाहनों की कमीं दूर होगी तथा पुलिस को मूवमेंट में सुविधा
मिलेगी।