राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम में कोताही बर्दास्त नहीं : वर्मा
मिड डे मील का सघन निरीक्षण किया गया
धौलपुर। मिड डे मील सघन निरीक्षण कार्यक्रम के तहत गुरूवार को जिले के
उच्च माध्यमिक, माध्यमिक एवं प्राथमिक स्कूलों में पोषाहार का औचक
निरीक्षण किया गया। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल के निर्देश पर
प्रशासन तथा शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्कूलों में जाकर मिड
डे मील की गुणवत्ता परखी। इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार
वर्मा शहर के महाराना स्कूल पंहुचे। उन्होंने मिड स्वंय डे मील चखकर उसकी
गुणवत्ता परखी तथा बच्चों से संवाद कर पूरी जानकारी ली। निरीक्षण के
दौरान मिड डे मील निर्धारित मानकों के मुताबिक मिला। लेकिन मिड डे मील के
खाद्यान्न के रखरखाब में उदासीनता देखने को मिली। इस पर अपर जिलाधिकारी
ने संबंधित अधिकारियों को खाद्यान्न का उचित रखरखाब करने की हिदायत दी।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम में किसी प्रकार की कोताही
बर्दास्त नहीं की जाएगी। स्कूली बच्चों को निर्धारित मेन्यू तथा मानकों
के मुताबिक मिड डे मील दिया जाना सुनिश्चित करें। अपर जिलाधिकारी ने
बताया कि गुरूवार को जिले के अधिकारियों को आवंटित की गई ग्राम पंचायतों
के विद्यालयों का मिड डे मील, रिकॉर्ड एवं विद्यालय परिसरों में स्वच्छता
का अवलोकन किया गया। दो दिन तक चलने वाले निरीक्षण के दौरान विद्यालय के
स्टॉक रजिस्टर, मिड डे मील प्रभारियों के बदलाव,दुग्ध वितरण योजना तथा
मेन्यू के मुताबिक पोषाहार वितरण की पडताल की जा रही है। इसमें
विद्यार्थियों को किस प्रकार का पोषाहार दिया जा रहा है इसकी जांच की जा
रही है। जांच में स्कूलों को 10 नंबर तक अंक दिए जाएंगे। कम अंक मिलने
वाले विद्यालयों पर कार्रवाई होगी।
राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम में कोताही बर्दाश्त नहीं : वर्मा