महिला कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन आज
धौलपुर। रसोई गैस की कीमतों में की गई बढोतरी के विरोध में महिला
कांग्रेस की ओर से गुरूवार को जिला महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष कुमारी
श्वेता यादव के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया
जाएगा। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडरों का दाम
एक झटके मे 145 रुपए बढ़ाकर सभी गृहणियों के ऊपर बहुत बड़ा बोझ लाद दिया
है। मंहगाई की मार से त्रस्त आम नागरिक के लिए यह एक बेरहम कदम है। इसलिए
कल सभी महिला कांग्रेस के तत्वावधान में महिलाएं केन्द्र सरकार के इस
फैसले व बढ़ोत्तरी का विरोध करेंगी। विरोध प्रदर्शन के बाद में जिला
कलक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन भेजा जाएगा।
रसोई गैस की बढ़ी कीमतों के विरोध में महिला कांग्रेस का प्रदर्शन आज