नई पीढी में चुनौतियों का सामना करने की क्षमता विकसित करें : डीएम
संस्था प्रधानों की वाकपीठ का हुआ समापन
धौलपुर। जिले के प्रारंभिक शिक्षा विभाग के धौलपुर ब्लाक के संस्था
प्रधानों की दो दिवसीय वाकपीठ संगोष्ठी का समापन बुधवार को राजकीय उच्च
प्राथमिक विद्यालय एदलपुर में हुआ। संगोष्ठी में शाला संचालन के नवीनतम
नियमों और प्रावधानों पर मंथन हुआ तथा उपयोगी वार्ताएं भी आयोजित की गईं।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिला कलक्टर राकेश कुमार
जायसवाल ने संस्था प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के
क्षेत्र में जिला लगातार प्रगति कर रहा है। ऐसे में हम सभी का दायित्व और
अधिक बढ़ जाता है। इस दौर में चुनौतियों का सामना करने की क्षमता नई
पीढ़ी में विकसित करें। उन्होंने एमडीएम, सीएफजी, छात्रवृत्ति, पालनहार,
बिजली-पानी, बाउंड्री बॉल, खेल मैदान, शौचालय आदि पर संतोष व्यक्त करते
हुए कहा कि जहां भी कोई कमी हो तो तुरंत उच्चाधिकारियों से संपर्क कर
उन्हें तुरंत दुरस्त करें। उन्होंने शिक्षक समस्याओं के निस्तारण के लिए
भी विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिक्षकों की समस्याओं
का तुरन्त निस्तारण किया जाए। समारोह में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेश
रजवानी,एडीपीसी मुकेश गर्ग एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दामोदर लाल
मीणा ने भी विचार व्यक्त किए। इससे पूर्व वाकपीठ के अध्यक्ष राजवीर सिंह
यादव, उपाध्यक्ष हफीज खान एवं मंत्री सुरेंद्र रावत सहित अन्य ने
अधिकारियों का स्वागत किया व स्मृति चिन्ह भेंट किए। समारोह में बीते
वर्ष सेवानिवृत हुए यज्ञपति शर्मा, कुलदीप गौतम, पूरन सिंह बघेल व
गोलीराम का सम्मान भी किया गया।
संस्था प्रधानों की दो दिवसीय वाकपीठ का हुआ समापन