सरानी खेड़ा और दुलारा में चला अभियान, ट्रांसफार्मर उतारे

बिजली निगम का वसूली अभियान जारी,ट्रसंफार्मर उतारे
धौलपुर। बिजली निगम की ओर से जिले भर में बकाया राशि की वूसली के लिए
विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बिजली निगम की टीम ने
ग्रामीण इलाके में कार्रवाई करते हुए सात ट्रांसफार्मर उतारे। सहायक
अभियंता ग्रामीण भास्कर खत्री ने बताया कि मंगलवार को बिजली निगम की
विशेष टीम ने सरानीखेडा,मौरौली का पुरा तथा दुलारा में वसूली अभियान
चलाया। इलाके में करीब दस लाख रुपए की निगम की राशि बकाया होने पर टीम ने
सात ट्रांसफार्मर उतारे। खत्री ने बताया कि उपभोक्ताओं को बिजली निगम का
बकाया जमा कराने के लिए समझाईश भी की जा रही है। बिजली निगम का वसूली
अभियान आगे भी जारी रहेगा। टीम में कनिष्ठ अभियंता योगेश कुमार तथा आकाश
शिवहरे सहित अन्य कार्मिक शामिल रहे।