सेमरपुरा के ग्रामीणों ने अंडर पास पुलिया निर्माण की मांग की

रेलवे अण्डर पुलिया निर्माण कराने की मांग
धौलपुर। बरैठा चौकी स्थित ग्राम सैमर पुरा के ग्रामीणों ने रेलवे अण्डर पास पुलिया निर्माण की मांग रेलवे प्रशासन से की है। इसी मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया। राजस्व ग्राम सैमर पुरा ग्राम पंचायत बरैठा तहसील मनिया जिला धौलपुर के ग्रामीण वर्षो से अण्डर पास पुलिया निर्माण की मांग करते आ रहे हैं । ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में जाने का कोई रास्ता नहीं है और गांव वालों को रेलवे क्रॉसिंग कर ही आना जाना होता है। जिससे सदैव दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है ।अब जब तीसरी रेलवे लाइन बिछाई जा रही है तो गांव वालों की समस्या और भी विकट हो गई है ।
रेलवे पुलिया निर्माण को लेकर गांव वालों ने प्रदर्शन कर अण्डर पास पुलिया निर्माण की मांग रेलवे प्रशासन से की है।यदि शीघ्र ही गांव वालों की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आन्दोलन किया जायेगा ।