शिक्षा एवं संस्कारों से ही भावी पीढी का कल्याण
बसईकारे स्कूल का वार्षिकोत्सव आयोजित
धौलपुर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बसईकारे में वार्षिकोत्सव,भामाशाह
एवं प्रतिभाशाली छात्र सम्मान समारोह आयोजित किया गया। आयोजन में घूंघट
प्रथा से मुक्ति का भी संकल्प लिया गया। इस मौके पर समग्र शिक्षा अभियान
के सहायक परियोजना समन्वयक कैलाश चंद खतैनिया ने कहा कि शिक्षा एवं
संस्कारों से ही भावी पीढी का कल्याण संभव है। उन्होंने भामाशाहों से
विद्यालयों का सहयोग करने का आव्हान भी किया। अध्यक्षता करते हुए संस्था
प्रधान वेदप्रकाश कर्दम ने कहा कि सरकार के निर्देशों के मुताबिक तथा
जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल की पहल पर यह आयोजन हुआ है। आयोजन में
भामाशाहों तथा प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर घूंघट से मुक्ति अभियान के तहत सरपंच
राजाबेटी सहित अन्य महिलाओं को घूंघट हटाने का संकल्प दिलाया गया। आयोजन
में शिक्षाविद किरोडी लाल सहित अन्य गणमान्य नागरिक तथा अभिभावक मौजूद
रहे। संचालन जयगोपाल सिंह ने किया।
शिक्षा और संस्कारों से ही भावी पीढ़ी का कल्याण : कर्दम